संसद में सुषमा बोलीं, मेरे ग्रह खराब हैं | Sushma makes emotional statement in Lok Sabha

2019-09-20 0

नई दिल्ली। ललित मोदी मामले में विपक्ष का विरोध झेल रहीं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कांग्रेस की गैरमौजूदगी में लोकसभा में गुरुवार को अपनी सफाई पेश करते हुए कहा कि उन्होंने कोई भी गुनाह नहीं किया है। रामचरित मानस के दोहा 'हानि लाभ जीवन मरण यश अपयश विधि हाथ' को उद्धृत करते हुए सुषमा ने कहा कि लगता है मेरे ग्रह खराब चल रहे हैं तभी तो जो साथी मेरा सम्मान करते हैं, वे ही मेरे इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।